चंडीगढ़/नई दिल्ली:दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने हरियाणा के रेवाड़ी स्थित बावल में फ्लैट्स देने का झांसा देकर 55 से ज्यादा लोगों से 13 करोड़ रुपये ठगी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ने (Police arrested fraud in delhi) में कामयाबी पाई है. इसकी पहचान दिनेश शर्मा के रूप में हुई है. ये हरियाणा के हिसार का रहने वाला है. EOW की जॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा के अनुसार, आरोपी EOW पुलिस में दर्ज दो मामलों का फरार चल रहा भगोड़ा है.
डीसीपी ने बताया, आरोपी ने साल 2012 में अपनी कंपनी एशियन डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड, सेक्टर 2, बावल, रेवाड़ी, हरियाणा में फ्लैटों-दुकानों की बुकिंग के लिए विज्ञापन दिया था, जिसमें निवेशकों ने फ्लैट्स और शॉप्स बुक कर नियमित भुगतान भी किया. साल 2014 में प्रोजेक्ट का निर्माण रोक दिया गया और निवेशकों को कोई कब्जा नहीं दिया गया. कथित बिल्डर कंपनी ने बड़े पैमाने पर जनता के सामने प्रोजेक्ट के बारे में तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया और उन्हें परियोजना में निवेश करने के लिए प्रेरित किया, जबकि भूमि केवल आवंटित कंपनी के कर्मचारियों के लिए आवासीय इकाइयों के निर्माण के उद्देश्य से आवंटित की गई थी.
बिल्डर ने निवेशकों को 27 महीने के भीतर समयबद्ध कब्जे का आश्वासन भी दिया, लेकिन निर्माण रोक दिया गया और उसके बाद से आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था. इस मामले में EOW में दो मामले दर्ज किए गए थे. इन मामलों में डीसीपी एम.आई. हैदर के मार्गदर्शन में एसीपी अनिल समोता की निगरानी में इंस्पेक्टर बृज मोहन बहुगुणा, एसआई निखिल सिंह, एएसआई शिव कुमार और हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया था.