चंडीगढ़: सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में इंटीरियर एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस एक्सपो में देश भर से इंटीरियर और एक्सटीरियर से संबंधित कंपनियां अपने उत्पादों को पेश कर रहे हैं. ये इंटीरियर एक्सपो 7 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा. एक्सपो का उद्घाटन शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने किया.
इस एक्सपो में देशभर से सैकड़ों कंपनियां अपने उत्पादों को लेकर पहुंची हैं. ये सभी कंपनियां भवन निर्माण से जुड़ी हुई हैं. भवन निर्माण को लेकर कंपनियां अपना अलग-अलग उत्पाद पेश कर रही हैं. चुकि एक्सपो की थीम इको फ्रेंडली बिल्डिंग प्रोडक्ट्स रखी गई है. इसलिए यहां पर ज्यादातर कंपनियां इको फ्रेंडली उत्पादों को पेश कर रही हैं.
कंपनियां लाईं इको फ्रेंडली प्रोडक्ट
उदाहरण के लिए टाइल्स, दीवारों पर लगाने के लिए वॉल टाइल्स, पेंट, पत्थर, कचरे को साफ और निष्पादित करने वाली मशीनें, लिफ्टस, लाइट्स, दरवाजे, पंप आदि कई तरह के बेहतरीन उत्पादों को पेश किया गया है. जिनका निर्माण पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया गया है.