चंडीगढ़: हरियाणा में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव का खर्चे का ब्यौरा न सौंपने पर 25 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि राज्य की 10 लोकसभा सीटों से विभिन्न राजनीतिक दलों और आजाद उम्मीदवारों के तौर पर 223 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था इसमें से 198 उम्मीदवारों ने चुनाव के दौरान खर्च रुपए का ब्यौरा सौंप दिया गया है.
बता दें कि कुरुक्षेत्र से आठ उम्मीदवार, सिरसा से एक, हिसार से चार, सोनीपत से दो, भिवानी-महेंद्रगढ़ से 4, गुरुग्राम से 2 और फरीदाबाद के 4 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया है. नियम अनुसार मतगणना के 30 दिन के अंदर प्रचार के दौरान खर्च की राशि का ब्यौरा देना होता है.