हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौटाला परिवार के एक होने की खबरों पर दुष्यंत ने दी प्रतिक्रिया, बड़े परिवर्तन के दिए संकेत - ओम प्रकाश चौटाला

इनेलो के 4 पूर्व विधायकों ने आधिकारिक तौर पर जेजेपी ज्वाइन कर ली है. दो दिन पहले ही चारों ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था.

दुष्यंत चौटाला, जेजेपी नेता

By

Published : Sep 6, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 1:35 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: इन दिनों खाप पंचायत ने चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम चलाई है. इस मुहिम पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीतिक तौर पर हमारा गठबंधन बीएसपी के साथ है.

पार्टी और संगठन करेगी फैसला
खाप पंचायतों की बैठक पर दुष्यंत ने कहा कि राजनीतिक फैसला खाप या मैं नहीं कर सकता. ये फैसला हमारी पार्टी और संगठन को लेना है. वैसे भी ये फैसला अजय चौटाला ने ओम प्रकाश चौटाला और प्रकाश सिंह बादल पर छोड़ दिया है.

बीजेपी पर निशाना
इस दौरान दुष्ंयत चौटाला ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. दुष्यंत ने कहा कि बीजेपी सरकार के एक मंत्री के दामाद पर कई हजार करोड़ के घोटाले का नोटिस जारी हुआ है.

चालान के मुद्दे पर क्या बोले दुष्यंत?
चालान के नए नियमों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ट्रैक्टर का भी 53 हजार का चालान काटा जा रहा है. जबकि ट्रैक्टर एक गैर व्यवसायिक साधन है. 25 हजार की मोटरसाइकिल के 33 हजार के चालान काटे जा रहे हैं. आज मंदी है और सरकार लोगों की जेब से पैसा निकाल रही है. लोगों को जागरूक करना सरकार की जिम्मेदारी थी.

पूर्व सीएम हुड्डा पर साधा निशाना
लगे हाथ दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा. दुष्यंत ने कहा कि अगर कांग्रेस में हुड्डा को रहना था तो लोगों को भ्रमित कर क्यों कमेटी बनाई? कांग्रेस हाईकमान ने ये कदम जनता को बेवकूफ बनाने के लिए उठाया है. बता दें कि कांग्रेस हाई कमान ने भूपेंद्र हुड्डा को सीएलपी लीडर और कुमारी सैलजा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

4 पूर्व विधायकों ने ज्वाइन की जेजेपी
इससे पहले इनेलो के 4 पूर्व विधायकों ने आधिकारिक तौर पर जेजेपी ज्वाइन कर ली है. दो दिन पहले ही चारों ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था.

जानें कौन हैं 4 पूर्व विधायक

  • नैना चौटाला, डबवाली से पूर्व विधायक
  • पिरथी नंबरदार, नरवाना से पूर्व विधायक
  • राजदीप फौगाट, चरखी दादरी से पूर्व विधायक
  • अनूप धानक, उकलाना से पूर्व विधाय

ये चारों इनेलो की टिकट पर विधायक चुने गए थे. पार्टी की टूट के बाद इन चारों ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को समर्थन दिया था. 2 दिन पहले ही चारों पूर्व विधायकों ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था. 1 दिन पहले इन चारों ने इनेलो से इस्तीफा दिया था. अब आधिकारिक तौर पर चारों जेजेपी में शामिल हो गए हैं.

Last Updated : Sep 6, 2019, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details