दिल्ली/ चंडीगढ़: पूर्व सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर दुष्यंत ने मनोहर सरकार को घेरा.
सीएम पर दुष्यंत का जुबानी वार, कहा- बढ़ते अपराध के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार - विकास चौधरी
मेवात के जाने-माने नेता तैयब हुसैन घोसेड़िया को जेजेपी में शामिल कराने पहुंचे पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दुष्यंत ने कई मुद्दों पर सीएम मनोहर लाल को घेरा.
'अपराधियों के साथ मंच शेयर करती है BJP'
दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी आरोप लगाया कि बीजेपी क्रिमिनल लोगों के साथ मंच साझा करती है. उन्होंने सीएम के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें सीएम ने कांग्रेस के दिवंगत नेता विकास चौधरी को अपराधी बताया था. दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था हरियाणा पुलिस और मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है.
'किसानों को मिलना चाहिए मुआवजा'
ग्रीन कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे के लिए किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस पर दुष्यंत ने कहा कि इसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए. अगर हो सके तो इसके लिए सरकार को अपने बजट में कोई प्रावधान करना चाहिए. दुष्यंत तैयब हुसैन घोसेड़िया को जेजेपी में शामिल कराने पहुंचे थे. जिस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.