चंडीगढ़ः जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी से गठबंधन की चर्चा पर दुष्यंत चौटाला ने मुहर लगाई है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये खुलासा किया है.
दुष्यंत चौटाला ने आप और जेजेपी के बीच चल रही गठबंधन की चर्चाओं को जोर देते हुए कहा कि उनकी इस विषय पर बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला को सौंप दी है. जल्द ही आने वाले दिनों में गठबंधन की घोषणा कर दी जाएगी.