हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला EXCLUSIVE: 'जल्द हो सकती है AAP और JJP के गठबंधन की घोषणा' - congress

चंडीगढ़ में Etv भारत से खास बातचीत में दुष्यंत ने कहा कि जल्द ही वो लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर देंगे.

ईटीवी से खास बातचीत में दुष्यंत चौटाला

By

Published : Apr 10, 2019, 8:05 PM IST

चंडीगढ़ः जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी से गठबंधन की चर्चा पर दुष्यंत चौटाला ने मुहर लगाई है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये खुलासा किया है.

दुष्यंत चौटाला ने आप और जेजेपी के बीच चल रही गठबंधन की चर्चाओं को जोर देते हुए कहा कि उनकी इस विषय पर बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला को सौंप दी है. जल्द ही आने वाले दिनों में गठबंधन की घोषणा कर दी जाएगी.

ईटीवी से खास बातचीत में दुष्यंत चौटाला

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हिसार लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि आखिरी फैसला पार्टी के ऊपर छोड़ दिया है कि वो उन्हें कहां से टिकट देती है.

वहीं चौटाला ने कांग्रेस और इनेलो के साथ गठबंधन से साफ इंकार करते हुए कहा कि जननायक देवीलाल ने 1971 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और उस दिन से आज तक एक लड़ाई लड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details