चंडीगढ़ः उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करने पर जनता का धन्यवाद किया. वहीं इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेशवासियों को एकजुटता दिखाते हुए इस भयंकर बीमारी से लड़ना होगा. यह बीमारी थर्ड स्टेज पर ना पहुंचे इस के लिए सभी गाइडलाइन को मानना होगा.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मांगे गए जनसमर्थन को सफल बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने इस मौके पर उन्होंने जनता से इस भयंकर बीमारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन को मानने की अपील भी की.