नई दिल्ली/चंडीगढ़:सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वेबिनार को संबोधित किया, जिसमें बजट में कृषि क्षेत्र पर किस तरह फोकस रखा गया उस बारे में चर्चा हुई. वेबिनार में उन्होंने कहा कि अभी कृषि क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का वक्त आ गया है. पीएम के इस बयान का हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने समर्थन किया है.
ये भी पढे़ं-डेयरी संचालकों ने किया सतरोल खाप के फैसले का स्वागत, 100 रुपये किलो दूध बेचने को तैयार
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरित क्रांति के बाद से आज तक नई टेक्नोलॉजी और नए प्लेयर आए हैं और इससे किसानों का उत्थान ही हुआ है. उन्होंने कहा कि ये कहना ही प्राइवेटाइजेशन से उत्थान नहीं हुआ है वो गलत होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दुनिया के अंदर आज अगर कॉटन का सबसे बड़ा बिजनेस प्राइवेट हाथों में है नाकि गवर्नमेंट में.