जींद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को एक चैलेंज दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे, इस बात में कोई शक नहीं है. पत्रकारों के सवालों के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह को ये लिखकर देना चाहिए कि दुष्यंत चौटाला 2024 में उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे, उनका लिखा हुआ फ्रेम करवाकर वो रखेंगे. जिस दिन उचाना से चुनाव लड़ेंगे, उसके बाद उनको वो वापस देकर आएंगे.
ये भी पढ़ें-राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे होने पर जींद में चौधरी बीरेंद्र सिंह का कार्यक्रम, दे सकते हैं कोई बड़ा संकेत
सोमवार को उपमुख्यमंत्री उचाना हलके में कई गांवों के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चौधरी बीरेंद्र (Birender Singh) सिंह पर भी निशाना साधा. बीरेंद्र सिंह ने 25 जून को उचाना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन रहे या ना रहे लेकिन वो लिखकर दे सकते हैं कि दुष्यंत चौटाला उचाना से अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. आपको बता दें कि 2019 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना सीट से हराया था. उचाना सीट को लेकर दोनों पार्टियों में जुबानी जंग चल रही है.