चंडीगढ़:अब हरियाणा के एमएसएमई उत्पादों को ग्लोबल मार्केट मिलेगा, साथ ही राज्य के पारंपरिक हथकरघा उत्पाद तैयार करने वाले कारीगरों को भी अपने हूनर की वाजिब कीमत मिलेगी. ये बात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज हरियाणा के एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) विभाग द्वारा उनकी मौजूदगी में तीन ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ हुए एमओयू के बाद कही.
इससे पहले, उपमुख्यमंत्री के कार्यालय में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी ई.बे, पॉवर-टू-एसएमई और ट्रेड इंडिया डॉट कॉम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर एमएसएमई के महानिदेशक विकास गुप्ता व कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किए. इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:मेरी जाति के लोग काफी संख्या में इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं वो विवेक से काम लें- जेपी दलाल
तीन ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ समझौते से हूनरमंदों को मिलेगा बढ़ावा: दुष्यंत चौटाला
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आज एमएसएमई विभाग द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीन ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर होने से प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के अलावा हूनरमंद कारीगरों को भी बढ़ावा मिलेगा. राज्य के इन उद्योगों के उत्पाद अब विश्व के किसी भी कोने में खरीदे जा सकेंगे. इससे हमारे देश के निर्यात में भी बढ़ोतरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें:एक्सपर्ट से जानें, क्या बजट के बाद युवाओं को मिलेगा रोजगार?