चंडीगढ़:हरियाणा में जल्द ही निजी क्षेत्रों में प्रदेश के युवाओं को 75% नौकरियों में आरक्षण की नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी. हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की ओर से पहले ही नोटिफिकेशन जारी करने के लिए इलेक्शन कमीशन को 15 अक्टूबर को जानकारी दे दी है, लेकिन अभी राज्य में इलेक्शन कोड ऑफ कंडक्ट लगा है. जब चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगी तो इसकी नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी.
अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने की उपलब्धियों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के हितों के लिए बहुत सारे काम किए हैं. किसानों के खातों में सीधा पैसा देना हो या फिर अन्य काम, उन्होंने कहा कि श्रम बोर्ड की बैठक में भी चर्चा हुई कि जैसे किसानों के खातों में सीधे पैसे दिए जा रहे हैं. उसी तरह से असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों के खाते में भी पैसे दिए जाएं. यह बात इस बात को स्पष्ट करती है कि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है.
पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की लेकर पूछे गए एक सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पड़ोस की सभी राज्यों से कम वैट पेट्रोलियम पदार्थों पर लिया जा रहा है. ऐसे में इस को लेकर सवाल उठाना सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक साल से सरकार ने वैट में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं की है. वहीं दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद चुनाव को लेकर कहा कि गठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा और इस बात का पता इसी से चलता है कि विपक्षियों के दिलों में घबराहट साफ दिखाई दे रही है.