हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार की गई: दुष्यंत चौटाला - dushyant chautala union govt budget

दुष्यंत चौटाला ने आम बजट 2021 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट आम लोगों तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण चुनौती बनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से जो भविष्य की रूपरेखा तैयार की गई है.

dushyant chautala
dushyant chautala

By

Published : Feb 1, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 8:11 PM IST

चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आम बजट 2021 पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण चुनौती बनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से जो भविष्य की रूपरेखा तैयार की गई है. उसमें इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर पूरा फोकस किया गया है. जिससे इस क्षेत्र में मजबूती के साथ-साथ युवाओं के रोजगार के नए-नए अवसर भी पैदा होंगे.

दुष्यंत चौटाला ने इस रोजगार के नए अवसर पैदा करने, शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान, स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी, कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरी और देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ये पहला डिजिटल बजट पेश हुआ, जिसमें केंद्र सरकार ने कोरोना काल की चुनौतियों के बावजूद हर एक वर्ग का ध्यान रखते हुए 'आत्मनिर्भर भारत' की नींव रखने वाला बजट देश की जनता को दिया है.

ये भी पढे़ं-भूपेंद्र हुड्डा ने बजट को बताया निराशाजनक, बोले- बढ़ेगी लोगों की मुसीबत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस साल 11,000 किलोमीटर सड़क निर्माण पूरा करने के लक्ष्य और 8,500 किलोमीटर की नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने से देश का बुनियादी ढांचा और बेहतर होगा. वहीं राज्यों में चल रहे पब्लिक प्रोजेक्ट्स में भी युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने देश में कपड़ा उद्योग के उत्पादन और निर्यात के लिए सात मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाए जाने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश से जहां कपड़ा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. वहीं ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

ये भी पढे़ं-इस साल चंडीगढ़ पीजीआई को मिला 1613 करोड़ रुपये का बजट

डिप्टी सीएम ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) सेक्टर के लिए पहले से दोगुना बजट आवंटित किया गया है. इससे राज्य के नए एमएसएमई निदेशालय के जरिये सभी जिलों में कलस्टर स्थापित करने की योजना को और अधिक बल मिलेगा. इसी तरह स्क्रैपिंग पॉलिसी से बड़े निवेश के साथ-साथ हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी. नई एजुकेशन पॉलिसी, स्वरोजगार योजना जैसी तमाम स्कीमें रोजगार को बढ़ावा देगी.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बजट में खासा ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को अधिक से अधिक सहूलियत मिले और उनकी आमदनी बढ़े, हर रोगी का अस्पतालों में बेहतर इलाज और प्रत्येक बच्चे को शिक्षण संस्थानों में अच्छी शिक्षा मिले, इस पर जोर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- यमुना नगरः केंद्रीय बजट पर किसानों ने कहा हर बार की तरह किसानों के हाथ खाली

इसके लिए कृषि क्षेत्र में 75 हजार करोड़ का प्रावधान, एक हजार और मंडियों को इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने, कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये, स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को करीब 135 फीसदी तक बढ़ाने, करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देने की व्यवस्था, 100 नए सैनिक स्कूल बनाने आदि महत्वपूर्ण है. उपमुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र ने बिना ग्राहकों पर असर डाले पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया है. इससे कृषि क्षेत्र के विकास के लिए और ज्यादा बजट प्राप्त होगा.

Last Updated : Feb 1, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details