हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP को बाहर का रास्ता दिखाएगी हरियाणा की जनता: दुष्यंत चौटाला

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस चुनाव में जेजेपी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, और चुनाव के लिए जेजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है.

dushyant chautala on assembly election date

By

Published : Sep 21, 2019, 6:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनावों में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगा रखा है. वहीं हरियाणा की नव निर्मित पार्टी जेजेपी भी इस चुनाव में अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है.

'चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार जेजेपी'
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही चुनावी अभियान में अपनी आहुति देनी शुरू कर दी है. चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी पार्टी आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.

दुष्यंत चौटाला का बयान, देखें वीडियो

'जेजेपी का 22 सितंबर को पहला शंखनाद'
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही जेजेपी ने अपने 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. बहुत जल्दी पार्टी बाकी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इस चुनाव को देखते हुए जेजेपी पार्टी रोहतक से अपना पहला शंख 22 सिंतबर को रोहतक से बजाएगी. इस चुनाव में जेजेपी सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी.

'बीजेपी को बाहर कार रास्ता दिखाए हरियाणा की जनता'
वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि सरकार के 5 हजार करोड़ का ओवरलोडिंग घोटाला हो या किलोमीटर स्कीम का घोटाला. इन सब के बारे में जनता को बताया जाएगा. बीजेपी का ओवर कॉन्फिडेंस प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है. इस बार के चुनाव में हरियाणा की जनता बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

90 पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी

साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार के चुनाव जेजेपी किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. जेजेपी 90 की 90 सीट पर चुनाव लड़ेगी. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम

  • 21 अक्तूबर को मतदान होगा
  • 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
  • 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
  • 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
  • हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
  • 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
  • 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
  • उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
  • चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
  • उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
  • रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
  • फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
  • चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
  • सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
  • चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details