चंडीगढ़: गुरुवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास से प्रदेशभर में दर्जनों किसानों के साथ व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए उनका हाल-चाल जानते हुए उनकी समस्याएं सुनी.
इस दौरान डिप्टी सीएम ने किसानों को गेहूं और सरसों की फसल खरीद के लिए सरकार द्वारा बनाई व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने किसानों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी जरूरी उपाय अपनाने की अपील की. उपमुख्यमंत्री ने रोहतक ज़िले के गांव चुलियाना वासी किसान सुभाष से बात करते हुए ग्रामीणों का हाल-चाल पूछा व फसल कटाई के बारे में जानकारी ली.
किसान सुभाष ने गेंहू की कटाई के लिए कम्बाइन न होने की समस्या उप-मुख्यमंत्री को बताई. जिस पर दुष्यंत चौटाला ने कम्बाइन की उपलब्धता को लेकर आश्वस्त किया कि फसल कटाई के लिए किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर दुष्यंत चौटाला ने हिसार ज़िले के गांव बोबुआ के किसान उदयवीर चहल से बात की तो उदयवीर के आशचर्य का ठिकाना नहीं रहा कि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री उनसे वीडियो कॉल करके हालचाल जान रहे हैं. किसान उदयवीर ने पूछा कि इस बार सरसों की खरीद प्रति एकड़ कितनी होगी? इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हर किसान की सरसों व गेहूं का एक-एक दाना खरीदेंगे, सभी किसान बेफिक्र रहें.