हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शराब घोटाले में किसी एक की गलती नहीं है: दुष्यंत चौटाला

शराब घोटाले में एसईटी की रिपोर्ट पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस घोटाले में किसी एक की गलती नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगी कार्रवाई की जाएगी.

dushyant chautala on set report of liquor scam in haryana
dushyant chautala on set report of liquor scam in haryana

By

Published : Aug 10, 2020, 10:33 PM IST

चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फिर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद करवाने और इस संबंध में आदेश जारी करने में कोई ढील नहीं रही. डिप्टी सीएम ने कहा कि शराब कारखानों को सॉफ्टवेयर से जारी हुई परमिट के मामले में विभाग दो महीने पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है.

'26 मार्च को ही बंद कर दिए गए थे ठेके'

डिप्टी सीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है, ताकि ऐसी गड़बड़ी आगे कभी ना हो. 26 मार्च को ठेके बंद करवाने के विषय पर उन्होंने कहा कि विभाग के पास 27 मार्च की सुबह सभी जिलों में ठेके बंद करवा दिए जाने की रिपोर्ट आ गई थी. इसमें ढील की बात कह कर कार्रवाई की मांग करने पर उन्हें एतराज है और यही उन्होंने दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था.

शराब घोटाले में किसी एक की गलती नहीं है: दुष्यंत चौटाला

'शराब घोटाले में किसी एक की गलती नहीं है'

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एसईटी की रिपोर्ट के आधार पर ये कहना गलत है कि शराब से संबंधित मामलों में गलती किसी एक ही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई पहले भी की है और गड़बड़ी के जिम्मेदार शख्स पर कार्रवाई करने से अब भी पीछे नहीं हटेंगे.

'हर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी'

उन्होंने कहा कि एसईटी ने अपनी जुटाई जानकारियों के आधार पर कुछ सिफारिशें की हैं जिनपर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार राज्य सरकार के पास है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कानून के हिसाब से जो भी कार्रवाई बनती होगी वो की जाएगी.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ के प्रथम श्रेणी ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट पुनीत कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details