चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फिर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद करवाने और इस संबंध में आदेश जारी करने में कोई ढील नहीं रही. डिप्टी सीएम ने कहा कि शराब कारखानों को सॉफ्टवेयर से जारी हुई परमिट के मामले में विभाग दो महीने पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है.
'26 मार्च को ही बंद कर दिए गए थे ठेके'
डिप्टी सीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है, ताकि ऐसी गड़बड़ी आगे कभी ना हो. 26 मार्च को ठेके बंद करवाने के विषय पर उन्होंने कहा कि विभाग के पास 27 मार्च की सुबह सभी जिलों में ठेके बंद करवा दिए जाने की रिपोर्ट आ गई थी. इसमें ढील की बात कह कर कार्रवाई की मांग करने पर उन्हें एतराज है और यही उन्होंने दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था.
'शराब घोटाले में किसी एक की गलती नहीं है'