हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जब तक किसानों को MSP मिलेगा, तब तक सरकार के साथ गठबंधन रहेगा- दुष्यंत चौटाला - दुष्यंत चौटाला किसान एमएसपी फसल

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ है. किसानों को हरियाणा में जब तक एमएसपी मिलेगा तब तक वो सरकार का हिस्सा है. हरियाणा में जिस दिन किसानों को एमएसपी नहीं मिला वो सरकार से हिस्सेदारी छोड़ने से पीछे नहीं हटेंगे.

dushyant chautala msp
जब तक किसानों को MSP मिलेगा, तब तक सरकार के साथ गठबंधन रहेगा- दुष्यंत चौटाला

By

Published : Dec 10, 2020, 4:54 PM IST

चंडीगढ़ः किसानों के आंदोलन पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा आंदोलन पर सरकार की निगाह है. उन्होंने कहा कि किसानों के मामले में उनकी पार्टी अपना स्टैंड स्पष्ट कर चुकी है. हमने एमएसपी की गारंटी दिए जाने की मांग सबसे पहले केंद्र सरकार से की है. दुष्यंत ने कहा एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को लिखित में एमएसपी की गारंटी का सुझाव भेजा है.

सरकार से समर्थन वापस!

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ है. किसानों को हरियाणा में जब तक एमएसपी मिलेगा तब तक वो सरकार का हिस्सा है. हरियाणा में जिस दिन किसानों को एमएसपी नहीं मिला वो सरकार से हिस्सेदारी छोड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा इस बार प्रदेश सरकार ने मूंग मूंगफली और बाजरा एमएसपी पर खरीदा है. जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब और राजस्थान में किसानों की फसल एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही.

जब तक किसानों को MSP मिलेगा, तब तक सरकार के साथ गठबंधन रहेगा- दुष्यंत चौटाला

क्यों सरकार में होना जरूरी

दुष्यंत चौटाला ने कहा कई जिलों से ये रिपोर्ट मिली है कि अभी भी किसानों का बाजरा नहीं खरीदा गया है तो आज आदेश जारी कर दिए हैं जो किसानों के पास बाजरा पड़ा है उसकी खरीद अब एक बार फिर से की जाएगी. डिप्टी सीएम ने कहा चौधरी देवीलाल कहा करते थे किसानों को उनका हक मिले इसके लिए उनकी हिस्सेदारी सरकार में होना जरूरी है और इसी के चलते हुए सरकार में है.

ये भी पढ़ेंः 'सरकार की पहल को स्वीकार कर किसानों को आंदोलन वापस ले लेना चाहिए'

केंद्रीय मंत्रियों से फोन पर बातचीत

डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों के हित में उन्होंने भी केंद्र सरकार को सुझाव भेजे थे और किसानों के साथ बातचीत कर रहे तीनों केंद्रीय मंत्रियों से फोन पर बातचीत की थी. दुष्यंत ने कहा केंद्र सरकार ने लिखित में किसानों की मांगों पर भरोसा दिया है. अब फैसला किसान संगठनों को करना है. वहीं पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा किपंजाब में किसानों का सबसे ज्यादा शोषण किया जा रहा है. पंजाब की सरकार की वजह से ही किसान आंदोलन से ज्यादा उग्र हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details