चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को 30 अगस्त तक गांवों को लालडोरा मुक्त करने का लक्ष्य दिया है. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि वो निर्धारित समय में इस काम को हर हाल में पूरा करें.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अभी तक 80 गांवों में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन से सर्वे पूरा किया जा चुका है और राज्य सरकार प्रदेश के सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त करना चाहती है, ताकि लोगों को कानूनी रूप से उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल सके.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि करनाल जिले का सिरसा गांव हरियाणा का पहला लाल डोरा मुक्त गांव बनाया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के इस कदम की केंद्र सरकार ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि अब चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य के गांवों को लाल डोरा से आजादी दिलाई जाएगी.