हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को दिया टारगेट - dushyant chautala laal dora village

हरियाणा के गांवों को जल्द लाल डोरा मुक्त करवाने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा का हर एक गांव लाल डोरा से मुक्त होगा.

dushyant chautala
dushyant chautala

By

Published : Jul 9, 2020, 8:12 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को 30 अगस्त तक गांवों को लालडोरा मुक्त करने का लक्ष्य दिया है. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि वो निर्धारित समय में इस काम को हर हाल में पूरा करें.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अभी तक 80 गांवों में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन से सर्वे पूरा किया जा चुका है और राज्य सरकार प्रदेश के सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त करना चाहती है, ताकि लोगों को कानूनी रूप से उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल सके.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि करनाल जिले का सिरसा गांव हरियाणा का पहला लाल डोरा मुक्त गांव बनाया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के इस कदम की केंद्र सरकार ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि अब चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य के गांवों को लाल डोरा से आजादी दिलाई जाएगी.

'468 गांवों में पूरी हुई चूना मार्किंग'

डिप्टी सीएम ने बताया कि 6 जून 2020 तक राज्य के 468 गांवों में चुना मार्किंग की जा चुकी है और इन गांवों में जल्द ही सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन सर्वे किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि लाल डोरा अंग्रेजों के जमाने की पुरानी प्रथा है और अब नया युग आधुनिक तकनीक का है, इसलिए पुरानी प्रथा को राज्य सरकार खत्म कर रही है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लाल डोरा मुक्त होने पर गांव में रहने वाले लोग अपने मकान की रजिस्ट्री करवा सकेंगे और वो कानूनी रूप से अपने मकान के मालिक बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो अपने मकान को बेच भी सकेंगे और खरीदने वाले को भी रजिस्ट्री करवानी होगी. यही नहीं मकान मालिक अपने मकान पर लोन भी ले सकेंगे.

ये भी पढे़ं-यमुनानगर: गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details