चंडीगढ़: हरियाणा सरकार कोरोना महामारी से प्रदेश को बचाते हुए किसानों की फसल की खरीद बेहतर तरीके से करेगी. मंडियों में किसानों को किसी तरह की समस्याएं नहीं आने दी जाएगी. इस संकट की घड़ी में किसान व आढ़ती दोनों सरकार का सहयोग करें. ये बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कही.
दुष्यंत चौटाला प्रदेशभर में 15 अप्रैल से शुरू हुई सरसों फसल की खरीद का निरीक्षण करने के लिए अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल जिलों में मंडियों का दौरा कर रहे थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किसानों की फसल खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के आदेश दिए.
फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा- डिप्टी सीएम
उन्होंने मंडी में मौजूद किसानों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि वो निश्चिंत रहें कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. साथ ही दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों से बातचीत कर आगामी गेहूं खरीद की तैयारियों का जायजा भी लिया.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वो मंडियों में आने वाले किसानों व श्रमिकों के लिए सैनिटाइजर, मास्क, पेयजल जैसी व्यवस्थाओं में काई कमी नहीं आने दें. उन्होंने कहा कि मंडी में सभी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखें.