चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 82वें स्थापना दिवस के अवसर पर जवानों को शुभकामनाएं और भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है.
डिप्टी सीएम ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि इस असाधारण बल के 82वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका है. इस बल के साहस और कुशलता की प्रशंसा सर्वत्र होती है.
दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 81 साल से देश की सेवा में समर्पित केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के स्थापना दिवस पर सभी जवानों और अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारे निडर और अनुशासित सुरक्षा बलों की बदौलत देश हमेशा सुरक्षित है.
दुष्यंत ने 'मिसाइल मैन' को किया याद
उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में 'मिसाइल मैन' कहे जाने वाले भारत के महान वैज्ञानिक एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनको याद किया. उन्होंने कहा कि 'मिसाइल मैन' ने समाज को सिखाया कि जीवन में परिस्थिति कैसी भी प्रतिकूल हो, पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं.
उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में मिसाइल-मैन के उस सूत्र-वाक्य का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा था, 'सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते'. दुष्यंत चौटाला ने स्वर्गीय कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम को बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में 'मिसाइल-मैन' के रूप में जाना जाता है.