चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के संपन्न होते ही प्रदेश में नई सरकार की गतिविधियां तेज हो गई हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही मुलाकातों का दौर जारी है. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दुष्यंत चौटाला की शिष्टाचार मुलाकात थी. इस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुष्यंत चौटाला को बधाई दी.
अमित शाह ने दुष्यंत चौटाला को दी बधाई
इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलकात की. अमित शाह से यह मुलाकात कोई औपचारिक मुलाकात नहीं थी उप मुख्यमंत्री बनने के बाद ये दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात थी. अमित शाह ने दुष्यंत चौटाला को उप मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी.
गृह मंत्री अमित शाह से मिले दुष्यंत चौटाला राजनाथ सिंह ने दुष्यंत चौटाला को दी बधाई
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दुष्यंत चौटाला को रक्षा मंत्री ने बधाई दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की यह शिष्टाचार मुलाकात थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले दुष्यंत चौटाला ये भी पढ़ें:-किसानों को नहीं मिल रहा कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य, 20 प्रतिशत तक आई गिरावट
आपको बता दें कि हरियाण में 13वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई. बीजेपी को 40 सीटें मिली हैं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को 10, कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं 1 सीट इंडियन नेशनल लोकदल को मिली है, हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 सीट मिली है. जिसके बाद अब बीजेपी ने जेजेपी और 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है.