चंडीगढ़/दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आज अपने राज्यसभा के उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. पार्टी ने आज शाम छह बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भाजपा मुख्यालय में बुलाई है. बैठक के बाद पार्टी उन 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी, जहां उसकी जीत हासिल होनी तय है. 26 मार्च को 17 राज्यों की 55 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं.
जेजेपी के लिए राज्यसभा में सीट चाहते हैं दुष्यंत चौटाला?
हरियाणा में भी राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव होना है. माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर जेजेपी नेता व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. हरियाणा में जननायक जनता पार्टी बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. ऐसे में जननायक जनता पार्टी की नजर भी राज्यसभा चुनाव पर होगी.
हरियाणा में राज्यसभा सीटों की मौजूदा स्थिति
हरियाणा में कुमारी शैलजा और रामकुमार कश्यप की सीट का कार्यकाल पूरा हो रहा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने के बाद उनकी खाली हुई सीट पर उपचुनाव होगा. उनकी सीट के लिए नोटिफिकेशन बाद में जारी किया गया था. शैलजा और रामकुमार की खाली सीट का नोटिफिकेशन 17 राज्यों की 55 सीटों के साथ किया गया था.
ये भी पढ़ें-हाइकोर्ट के आदेश से हड़कंप, सुखना कैचमेंट एरिया में बसे पूरे गांव को तोड़ने का आदेश
9 अप्रैल को समाप्त होगा शैलजा और कश्यप का कार्यकाल
इनेलो से राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप ने भी इस्तीफा दे दिया था. रामकुमार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली थी. उन्होंने इंद्री विधानसभा से भाजपा की सीट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. कश्यप का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा था. वहीं दूसरी सीट कुमारी शैलजा की है. शैलजा का कार्यकाल भी 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.
हरियाणा विधानसभा की मौजूदा स्थिति
हरियाणा विधानसभा 2019 चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ. हरियाणा में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बीजेपी उभरी. बीजेपी ने हरियाणा में कुल 40 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटों पर कब्जा किया. कांग्रेस भी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई. इनेलो से अलग होकर पहली बार चुनाव लड़ी जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें जीती. वहीं एक सीट इनेलो से अभय चौटाला और 1 सीट सिरसा से हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीती. बाकी 8 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की.
बीजेपी के पास है जेजेपी और निर्दलीयों का साथ
हरियाणा में राजनीतिक जद्दोजहद के बाद सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को दुष्यंत चौटाला और सभी निर्दलीयों का समर्थन मिला. यहां ये बता दें कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी से एक निर्दलीय विधायक ने अपना नाता तोड़ लिया है. शुगर मिल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बीजेपी-जेजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. अब जेजेपी के 10 विधायकों और 7 निर्दलीय विधायकों का साथ बीजेपी के साथ है. ऐसे में बीजेपी+ का आंकड़ा 57 हो जाता है, जो विधानसभा में बेहतर और मतबूत स्थिति है.