हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शाह के साथ बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला का बयान,'सरकार मजबूती से चल रही है'

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजबूती से सरकार चल रही है. जहां किसान की बात आई उसको लेकर एक-एक विषय पर चर्चा हुई है. उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इसका समाधान निकाल लेगी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला मीडिया के कई सवालों से बचते भी नजर आए.

dushyant chautala meeting amit shah
dushyant chautala meeting amit shah

By

Published : Jan 12, 2021, 10:27 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली:किसान आंदोलन और हरियाणा की राजनीतिक स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से जब बैठक के बाद सवाल किया गया कि क्या हरियाणा सरकार संकट में तो नहीं है. इस पर दुष्यंत ने बड़ा ही स्पष्ट जवाब दिया.

शाह के साथ बैठक के बाद क्या बोले दुष्यंत चौटाला?

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजबूती से सरकार चल रही है. जहां किसान की बात आई उसको लेकर एक-एक विषय पर चर्चा हुई है. उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इसका समाधान निकाल लेगी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला मीडिया के कई सवालों से बचते भी नजर आए.

डिप्टी सीएम के लंच पर जेजेपी के 2 विधायक नहीं पहुंचे

बता दें, किसान आंदोलन के बीच मंगलवार को दिल्ली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास पर जेजेपी विधायकों की बैठक हुई. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को लंच पर बुलाया था. लंच में सिर्फ 7 विधायक ही पहुंचे.

ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि जो विधायक नहीं पहुंचे वो सरकार से नाराज हो सकते हैं. लंच में गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह नहीं पहुंचे. कारण दिया गया कि वो बीमार हैं. इसके अलावा, नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम भी लंच में नहीं पहुंचे. हालांकि वो खुल तौर पर दुष्यंत चौटाला का विरोध करते नजर आते हैं. कई बार वो जेजेपी और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बयान भी दे चुके हैं.

'हमारी सरकार पांच साल चलेगी'

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. किसान आंदोलन के बीच हुई इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राजनीतिक स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में राजनीतिक माहौल बिल्कुल ठीक है. जो राजनीतिक अटकलें लगाई जाती हैं. उन अटकलों में कोई दम नहीं है. हमारी सरकार सुंदर तरीके से चल रही है और पांच साल तक चलेगी.

ये भी पढे़ं-अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले सीएम, 'अटकलों में कोई दम नहीं पूरे 5 साल चलेगी सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details