चंडीगढ़:उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और मेन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के निवेशकों से आह्वान किया है कि वो राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हरियाणा में आए. क्योंकि हरियाणा निवेशकों के लिए पहले से ही सही स्थान रहा है. बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का कार्यभार भी है. डिप्टी सीएम ने देश में निवेशकों को अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की आरंभ की गई क्षेत्र विशेष चर्चा के तहत विशेष निवेश फोरम सीरीज 2 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में हरियाणा देश का 57% निर्माणकर्ता है और इस क्षेत्र में निर्यात करने वाला देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. यहां पर विशेष आर्थिक जोन पहले से ही संचालित हैं और राज्य का लगभग दो तिहाई हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ता है. उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र की 20% कंपनियों ने पहले ही हरियाणा में अपनी इकाइयां संचालित की हैं.
'नई औद्योगिक नीति बना रहा हरियाणा'
उपमुख्यमंत्री ने निवेशकों को बताया कि हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास एवं आधारभूत संचरण द्वारा प्रदेश में औद्योगिक संप्रदाय विकसित की जा रही है. 68 ऐसे ब्लॉक हैं जहां पर 10 एकड़ जमीन उपलब्ध है. ये लीज होल्ड या पूर्ण स्वामित्व के आधार पर दी जा सकती हैं. हरियाणा अपनी नई औद्योगिक नीति बना रहा है. 2020 से 2025 तक हरियाणा में एविएशन क्षेत्र विनिर्माण एवं संरचना पर विशेष फोकस रहेगा.