चंडीगढ़: हरियाणा में लोकेशन के साथ किसी भी सड़क पर बने गड्ढों की फोटो पीडब्ल्यूडी बीएडआर के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करने पर एक हफ्ते के अंदर विभाग उसे दुरुस्त करा देगा. ये आदेश डिप्टी सीएम दुष्यंत ने शुक्रवार को रोड सेफ्टी को लेकर पंचकूला स्थित पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में दिया. बैठक में विभाग के अब तक कार्यों की समीक्षा की गई तो वहीं आगामी योजनाओं पर चर्चा भी हुई. करीब दो घंटे तक चले इस मंथन में अधिकारियों को विकास कर्यों में तेजी लाने की बात कही गई.
'ट्वीटर पर लोकेशन और गड्ढों की फोटो अपलोड करें, पीडब्लूडी एक हफ्ते में कर देगा ठीक' - हरियाणा के गड्ढे वाली सड़कों का फोटो खींच कर ट्वीटर पर अपलोड
हरियाणा में किसी भी सड़क पर बने गड्ढों की फोटो पीडब्लूडी के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करने पर एक हफ्ते के अंदर विभाग उसे दुरुस्त करा देगा. ये जानकारी सूबे के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी.
इसे भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला बनें यूथ आईकॉन ऑफ द ईयर, इस संस्था ने की घोषणा
बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले 6 माह के भीतर पीडब्लूडी विभाग को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया जाएगा. सड़कों पर गड्ढों को भरने के लिए एक तरफ जहां हरियाणा सरकार की हरपथ एप कार्य कर रही है तो वहीं कल से पीडब्लूडी विभाग अपना ट्विटर हैंडल अपना कार्य करना शुरू कर देगा. इसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति प्रदेश में जीपीएस लोकेशन के साथ कहीं से सड़को पर बने गड्ढों की फोटो अपलोड करेगा, तो एक हफ्ते से पहले-पहले उसे जेड पैच से भरने का काम करके आमजन के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाया जाएगा.