हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

युवाओं और किसानों के लिए खास होगा ये बजट- दुष्यंत चौटाला - dushyant chautala on haryana budget

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज जो बजट आएगा, वो हरियाणा के प्रत्येक वर्ग को नई आशा देने का काम करेगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये बजट युवाओं, किसानों के लिए बहुत खास होगा.

dushyant chautala comment on haryana budget 2020
dushyant chautala comment on haryana budget 2020

By

Published : Feb 28, 2020, 10:57 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करने जा रहे हैं. मनोहर लाल खट्टर 12 बजे बजट पेश करेंगे. वहीं इससे पहले बजट 2020-21 पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज जो बजट आएगा, वो हरियाणा के प्रत्येक वर्ग को नई आशा देने का काम करेगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये बजट युवाओं, किसानों के लिए बहुत खास होगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले लंबे समय से कई चीजें पेंडिंग पड़ी हुई थी. अब उनमें भी फेरबदल देखने को मिलेगा. पिछली बार सरकार ने 1 लाख 32 हजार करोड़ का बजट पेश किया था. जब दुष्यंत चौटाला से पूछा गया कि क्या इस बार सरकार के बजट में वृद्धि होगी, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब राजस्व बढ़ा है तो बजट भी बढ़ेगा.

दुष्यंत चौटाला ने अपने विभाग को लेकर कहा कि सबसे जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर है. उन्होंने कहा कि चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी हर जगह इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार का इस ओर पूरा ध्यान है कि इंफ्रास्ट्रक्चर को कैसे बेहतरीन बनाया जाए.

विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया था कि प्री-बजट चर्चा का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि सीएम पहले ही बजट तैयार कर चुके थे. इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विपक्ष तो एक्साइज पॉलिसी पर भी उंगली उठा रहा था. जब उनकी सरकार की नीतियां सामने आई तो चुप हो गया. उन्होंने कहा कि एक चीज साफ हो चुकी है कि विपक्ष विजनलेस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details