हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, 3100 रुपये से ज्यादा करेंगे बुजुर्गों की पेंशन - dushyant chautala rice scam

हरियाणा के बुजुर्गों को जल्द 3100 से ज्यादा पेंशन राशि मिलेगी. ये बात हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में कही. उन्होंने कहा कि वो विश्वास दिलाते हैं कि जेजेपी का हर वादा वो बीजेपी के साथ मिलकर पूरा करेंगे.

dushyant chautala

By

Published : Nov 25, 2019, 6:44 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार है. ये सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत बनी है. वहीं अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुजुर्गों की पेंशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो विश्वास दिलाते हैं कि बुजुर्ग पेंशन 3100 रुपये से ज्यादा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ जेजेपी की सरकार नहीं है, बीजेपी के साथ मिलकर फैसले लिए जाएंगे.

'26 से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर काम शुरू'
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत बनाई गई है. यानी दोनों दल आपस में तय करके सारे फैसले लेंगे. इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 26 तारीख से दोनों ही पार्टियों की कॉमन घोषणाएं प्रदेश के लोगों को नजर आने लगेंगी.

डिप्टी सीएम दुष्यंत का बड़ा बयान, 3100 से ज्यादा करेंगे बुजुर्ग पेंशन

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा वो बुझते हुए दीये हैं जो अब फफक रहे हैं, जल्द जाएंगे जेल- दिग्विजय चौटाला

विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा
विपक्ष बीते काफी समय से सरकार पर धान घोटाले का आरोप लगा रहा है. विपक्ष का कहना है कि कथित धान घोटाले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए. इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विपक्ष सिर्फ अखबारों में सुर्खियां बटोरने के लिए धान घोटाले जैसे आरोप लगा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के पास कोई सबूत है तो सरकार के सामने रखे.

'कांग्रेस से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे'
कांग्रेस नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि उनके संपर्क में जेजेपी के कई विधायक हैं. इस पर दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे विधायक और कार्यकर्ता मजबूती से संगठन के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम ताऊ देवीलाल की विचारधारा पर चलते हैं. चार दशक में हमने कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाया और आगे भी कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details