चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव की जिम्मेदारी पूर्व मुख्य सचिव डीएस ढेसी को मिली है. हरियाणा सरकार ने नए पद को सृजित करके डीएस ढेसी की नियुक्ति की है. बता दें कि ढेसी वर्तमान में हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन पद पर कार्यरत थे. रविवार को उन्होंने इस पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था.
कौन हैं डीएस ढेसी?
डीएस ढेसी मनोहर लाल सरकार में लंबे समय तक मुख्य सचिव पद पर सेवाएं दे चुके हैं. उनका मुख्यमंत्री से तालमेल बहुत अच्छा रहा है. सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें सरकार ने हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग का चेयरमैन लगाया था.
हरियाणा का मुख्य सचिव बनने से पहले वो केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे. ढेसी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले हैं. उनकी प्रशासनिक क्षमता की हर अधिकारी सराहना करता है.