हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, यहां जानिए कैसे मरीजों को दी जाएगी वैक्सीन - चंडीगढ़ सेक्टर 16 अस्पताल ड्राई रन

ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ के सेक्टर 16 के अस्पताल में चल रहे ड्राई रन का जायजा लिया और जाना कि आखिर कैसे ड्राई रन को आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि सेक्टर 16 की ओपीडी की पांचवी मंजिल पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पर लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

dry run corona vaccine chandigarh
चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 25 स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 2, 2021, 1:48 PM IST

चंडीगढ़: अब वो समय भी दूर नहीं जब आम लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए ड्राई रन भी शुरू कर दिया गया है. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चंडीगढ़ के जीएमएसएच 16 में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया.

ईटीवी भारत सेक्टर 16 के अस्पताल में चल रहे ड्राई रन का जायजा लिया और जाना कि आखिर कैसे ड्राई रन को आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि सेक्टर 16 की ओपीडी की पांचवी मंजिल पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पर लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

वैक्सीनेशन सेंटर में कैसे होगा काम?

इस मौके पर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. बीके नागपाल ने बताया कि ड्राई रन के तहत 25 स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया गया है. जो ड्राई रन में मरीज के तौर पर रहेंगे. वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे, जो यहां आने वाले लोगों के मोबाइल में वैक्सीनेशन को लेकर आए हुए एसएमएस को देखेंगे, उन्हें सैनिटाइज करेंगे और उन्हें मास्क देंगे. इसके बाद उन्हें यहां पर बनाए गए वेटिंग एरिया में बैठाया जाएगा.

हरियाणा में वैक्सीनेशन का मास्टर प्लान

ऑब्जरवेशन रूम में क्या होगा?

वेटिंग एरिया में बैठा ने के बाद उनका नंबर पर उन्हें वैक्सीनेशन रूम में भेजा जाएगा. जहां पर वो अपने मोबाइल में वैक्सीन को लेकर आए एसएमएस को दिखाएंगे. जिसके बाद एक स्वास्थ्य कर्मी कंप्यूटर में उनके डाटा को अपलोड करेगा. इसके बाद उन्हें अन्य स्वास्थ्य कर्मी के पास भेजा जाएगा. जहां पर उस मरीज को वैक्सीन लगाई लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाने के बाद मरीज को ऑब्जरवेशन रूम में रखा जाएगा. जहां पर उन्हें आधे से 1 घंटे तक बैठाया जाएगा.

डॉ. नागपाल ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी ये जांच करेंगे कि जो लोग वैक्सीन लगवा कर आए हैं उनमें वैक्सीन लगाने के बाद किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव दिखाई दे रहा है या नहीं? सब कुछ नहीं होने पर उन्हें घर भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:जानें हरियाणा में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कितनी तैयारियां की हैं

ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया

चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज किया गया है. लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे, जिसके बाद उनके मोबाइल पर एसएमएस आएगा. उस एसएमएस के आधार पर व्यक्ति तय तारीख और समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पर आएंगे. उन्होंने बताया कि इस वैक्सीनेशन सेंटर पर रोज करीब 200 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details