चंडीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पंजाब और राजस्थान सरकार ने 21 अक्टूबर को 48 घंटे का ड्राई डे घोषित करने का आदेश जारी किया है.
राजस्थान और पंजाब के कुछ जिलों में ड्राई-डे
जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर 2019 को चुनाव आयोग ने चंडीगढ़ में राजस्थान और पंजाब के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की इस बैठक में निर्वाचन आयोग ने यह आदेश जारी करने को कहा था. मतदान के दिन के दिन किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो उसके मद्देनजर पंजाब और राजस्थान के जो इलाके हरियाणा से लगते हैं उनमें शराब पर पाबंदी लगाई जाए.
निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए पंजाब और राजस्थान सरकार ने हरियाणा के साथ लगते इलाकों में शराब की बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. हरियाणा से सटे राजस्थान के अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, चुरू, जयपुर और हनुमानगढ़ में ड्राई डे रहेगा.