हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशा तस्करों पर चंडीगढ़ पुलिस का शिकंजा, महिला समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार - चंडीगढ़ पुलिस की अपराध शाखा

इन दिनों चंडीगढ़ पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है. बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अवैध शराब भी बरामद की गई है.

drug smugglers in Chandigarh
नशा तस्करों पर चंडीगढ़ पुलिस का शिकंजा

By

Published : Mar 15, 2023, 7:44 PM IST

चंडीगढ़: अवैध शराब के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने बुधवार को दो गिरफ्तारी की है. वहीं, शराब से संबंधित मामले शहर के मुकाबले आस-पास के ग्रामीण इलाकों में देखे जा रहे हैं. पुलिस ने जानकारी में बताया कि राम दरबार, सेक्टर 56, सेक्टर 25, और सेक्टर 43 यह सभी चंडीगढ़ के बॉर्डर पर स्थित इलाके हैं, जहां से लगातार अवैध शराब के मामले देखे गए हैं. मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध देसी शराब की 14 बोतलें रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

चंडीगढ़ पुलिस ने महिला को अवैध शराब रखने के मामले में गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 50 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई है. महिला पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. चंडीगढ़ पुलिस की अपराध शाखा ने सेक्टर-56 के रहने वाले ईश्वर पिंटू जिसकी उम्र- 25 साल बताई जा रही है. आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर-56 के पास सट्टा खेल रहा था. ऐसे में पुलिस ने उसके पास से 11120 रुपये की राशि बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, पंजाबी गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या की थी प्लानिंग

इसके साथ ही सेक्टर-39 के थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बाद में चेतावनी देते हुए उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. इसके साथ ही एक और मामला सेक्टर 25 में देखा गया जहां चंडीगढ़ पुलिस ने अमरीश निवासी उम्र-25 साल को गिरफ्तार कर लिया. जो कि शौचालय के पास सट्टा खेल रहा था. जिससे कुल नकद 3030 रुपये बरामद किए गए हैं. ऐसे में सेक्टर-11 के थाने में उसके खिलाफ एफआईआर 13-3-67 गैंबलिंग एक्ट के तहत दर्ज की गई है. बाद में उसे भी जमानत पर रिहा कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details