चंडीगढ़: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की दूसरी बैठक की. इस बैठक में फैसला लिया गया की हरियाणा में ड्रोन पायलट को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दृश्या के तत्वावधान में प्रदेश में एक प्रशिक्षण संस्थान (Drone Pilot Training Center in Haryana) स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संस्थान इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड और अन्य संगठनों के कर्मियों की विभिन्न प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हरियाणा यूएवी संचालित गवर्नेंस एप्लिकेशन को तीव्र गति प्रदान करने के लिए एक अलग निगम बनाने वाला पहला राज्य है.मनोहर लाल ने कहा कि दृश्या की स्थापना राज्य में एक अनूठी शुरुआत है, क्योंकि अब ड्रोन की मदद से क्षेत्र के विस्तार का पता लगाने के साथ-साथ अवैध अतिक्रमणों को भी नियंत्रित किया जा सकता है, क्योंकि पहले समय समय पर मैन्युअल सर्वेक्षण किए जाते थे, जिनमें अधिक समय लगता था और अधिक मैनपॉवर की आवश्यकता के साथ साथ काफी खर्चीले होते थे.