दिल्ली: देश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को लेकर आज एक अहम बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया भी मौजूद रहे. बैठक के बाद कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल भूजल योजना, नल से जल योजना, कैच दा रेन योजना पर हरियाणा में अच्छा काम किया जा रहा है.
एसवाईएल के मसले पर बोलेत हुए केंद्रीय राज्य मंत्री(Union Minister of State) ने कहा कि इस मामले पर पिछली बैठक काफी सकारात्मक हुई थी. उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि अगली बैठक चंडीगढ़ में होगी.