चंडीगढ़: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम हैं. लोगों के मन में इस बात का डर है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें कई तरह के साइड इफेक्ट हो जाएंगे. जो उनके लिए घातक साबित हो सकते हैं. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के सलाहकार डॉक्टर रमणीक सिंह बेदी से बात की. जिसमें उन्होंने कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय
ये भी पढ़ें- कोरोना होने पर शरीर में कम हो रहा है ऑक्सीजन लेवल? चंडीगढ़ PGI के डीन से जानिए उपाय
डॉ रमणीक सिंह बेदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ साइड इफेक्ट सामने आ सकते हैं. जैसे बुखार होना, गला खराब होना, मांसपेशियों में दर्द होना आदि. उन्होंने कहा कि ये साइड इफेक्ट कोरोना के लक्षणों के जैसे ही होते हैं. जो 5 से 6 दिनों तक रह सकते हैंं.
डॉक्टर ने बताया कि अगर किसी को कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद समस्या ज्यादा है, तो वो पेरासिटामोल, क्रॉसिन या डोलो की गोलियां खा सकता है. इसमें पेन किलर टेबलेट नहीं खाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन साइड इफेक्ट्स से डरने की जरूरत नहीं है. लोगों को ऑक्सीजन का लेवल चेक करना चाहिए, अगर ऑक्सीजन का स्तर कम हो रहा है. तब तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
ये भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है
डॉक्टर बेदी ने कहा कि लोगों को साइड इफेक्ट के डर से कोरोना वैक्सीन से दूर नहीं होना चाहिए. सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए. वैक्सीन लगने के बाद कुछ दिनों तक हल्का बुखार या अन्य लक्षण रह सकते हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि किसी व्यक्ति को वैक्सीन की वजह से गंभीर बीमारी झेलनी पड़ी हो. इसलिए सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए. कोरोना से बचने के लिए ये बहुद जरूरी है.