हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट पर नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक,  परियोजना निदेशक ने दिए सख्त निर्देश - etv haryana

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने नोडल अधिकारियों को अंत्योदय और सरल केंद्रों में आमजन को दी जाने वाली योजनाओं और सेवाओं को लेकर सख्त निर्देश दिये.

डॉ. राकेश गुप्ता ने ली अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट पर नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 19, 2019, 2:36 AM IST

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने चंडीगढ़ में अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक ली. बैठक में नोडल अधिकारियों को राकेश गुप्ता ने सख्त निर्देश जारी किये.

क्लिक कर देखें वीडियो

बैठक में परिवहन, महिला एवं बाल विकास, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी और शहरी स्थानीय निकाय विभाग को जल्द से जल्द अपनी कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए गए.

डॉ गुप्ता ने विभागों को अंत्योदय पोर्टल के टिकटिंग सिस्टम पर आने वाली टिकटों पर भी त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डॉ. गुप्ता ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंत्योदय पोर्टल पर प्राप्त आवेदन या शिकायतों को जल्द निपटाएं. साथ ही उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी.

उन्होंने कहा कि अगर विभाग से कोई आवेदन या शिकायत रद्द की जाती है तो लोगों को उसका सही कारण भी बताएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारीगण सरल केंद्र के माध्यम से आवेदन करवाने को बढ़ावा भी दें. और प्राप्त आवेदनों का निपटारा राईट टू सर्विस एक्ट में निर्धारित समय अवधि में करें.

यह भी पढ़ें: कैथलः युवती ने नवजात को नाली में फेंका, CCTV में कैद हुई करतूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details