चंडीगढ़: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. 29 दिसंबर यानी आज से डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर हड़ताल करने का फैसला किया था, लेकिन अब डॉक्टरों ने फैसला किया है कि इमरजेंसी सेवाओं को बंद नहीं किया जाएगा. दरअसल डीजी हेल्थ डॉक्टर आरएस पूनिया और हरियाणा मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच देर रात बैठक हुई थी. जिसमें सहमति बनी कि डॉक्टर्स इमरजेंसी सेवाएं बंद नहीं करेंगे. हालांकि आज से डॉक्टर ओपीडी बंद कर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वो ऑपरेशन भी नहीं करेंगे.
इससे पहले डॉक्टरों ने 27 दिसंबर को सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर प्रदर्शन किया था. जिससे मरीजों का काफी परेशानी हुई. उस दौरान इमरजेंसी और पोस्टमार्टम की सेवाएं जारी रही. हरियाणा मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के मुताबिक लंबे समय से उनकी मांग लंबित पड़ी हैं. जिसको लेकर उन्होंने कई बार सरकार को चेतावनी दी. इसके बावजूद अभी तक सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना है. इसलिए डॉक्टरों ने हड़ताल का फैसला किया है.