चंडीगढ़/फरीदाबाद :हरियाणा में आज सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर 2 घंटे की हड़ताल पर रहे. इस दौरान अस्पतालों में आने-जाने वाले मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मरीज हुए परेशान :आज सुबह जो लोग इलाज की उम्मीद लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे, उन्हें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल आज हरियाणा में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की आज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे की स्ट्राइक थी. इस दौरान मरीज और तीमारदार परेशान होते हुए नज़र आए. हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रही.
दो घंटे की हड़ताल :आपको बता दें कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने हड़ताल की चेतावनी दी थी जिसके बाद एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों की स्वास्थ्य सचिव से बातचीत भी हुई, लेकिन हड़ताल रोकने को लेकर सहमति नहीं बन सकी जिसके चलते आज डॉक्टर दो घंटे हड़ताल पर रहे.
स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित : गुरुग्राम की बात करें तो यहां भी सरकारी हॉस्पिटल में आज 2 घंटे की हड़ताल पर सरकारी डॉक्टर रहे. इस हड़ताल से सरकारी अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुई. डॉक्टर सुबह 9 से 11 बजे तक पेन डाउन हड़ताल पर रहे.
फरीदाबाद में भी परेशान हुए मरीज़ :फरीदाबाद की बात करें तो यहां भी डॉक्टर हड़ताल पर 2 घंटे के लिए चले गए थे. हालांकि हड़ताल के बाद डॉक्टर फिर से अपने काम पर लौट आए. वहीं इस दौरान मरीजों को ख़ासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
फरीदाबाद में हड़ताल पर रहे सरकारी डॉक्टर डॉक्टरों का मांगें :जिन प्रमुख मांगों को लेकर डॉक्टरों ने अपना विरोध जताया उसमें डॉक्टरों के लिए एक विशेषज्ञ कैडर का गठन करने की मांग है. साथ ही SMO की सीधी भर्ती पर तुरंत रोक लगाने की मांग भी है. इसके अलावा PG के लिए बॉन्ड राशि 1 करोड़ से 50 लाख करने की भी मांग है. साथ ही गतिशील सुनिश्चित कैरियर प्रगति योजना को लागू करने की मांग है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को दूरस्थ घोषित कर पीजी कोटा बहाल करने की मांग है. साथ ही डॉक्टरों के लिए पीजी कोटा की मांग है. वहीं स्पेशलिस्ट के लिए अतिरिक्त इंसेटिव की भी मांग है. साथ ही डॉक्टरों के लिए 10 साल में प्रमोशन की और जल्द पीजी पॉलिसी बनाने की भी मांग शामिल है.
ये भी पढ़ें :झज्जर के अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, अस्पताल में तोड़फोड़ का भी आरोप
ये भी पढ़ें :सोनीपत सिविल अस्पताल के शौचालय में मिला भ्रूण, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस