हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डॉक्टर्स ने दी देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी, PM और गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - कोलकाता

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट मामले की आग हरियाणा तक आ पहुंची गई है. नाराज डॉक्टर्स ने पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन पर उतरे डॉक्टर

By

Published : Jun 14, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 11:41 PM IST

चंडीगढ़ःशुक्रवार को बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदेश के कई राज्यों में पीजीआई के डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टर्स ने एक शांति मार्च भी निकाला और अपने शरीर पर पट्टियां बांधकर और मुंह पर काली पट्टी लगाकर विरोध जताया.

ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करते डॉक्टर्स.

चंडीगढ़
पीजीआई रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ठाकुर ने बताया कि कोलकाता के एक अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद कुछ लोगों ने डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की. लेकिन उसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते डॉक्टर्स में भारी रोष है.

पढ़ेंः एनएच- 152डी के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला, किसानों ने पानी और रेल रोकने की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी मांग है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के डॉक्टर्स से माफी मांगें और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें. इसके अलावा उनकी मांग है कि बंगाल में डॉक्टर्स की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जाए.

सिर पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते डॉक्टर्स

सिरसा
यही नहीं मामले में सिरसा के प्राइवेट डॉक्टर्स ने भी आज काले बिल्ले लगाकर स्ट्राइक की. सिरसा के प्राइवेट डॉक्टर्स ने डीसी को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है. डॉक्टर्स की मांग है कि सरकार डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए जल्द ही कोई कानून बनाए.

प्रदर्शन पर उतरे डॉक्टर्स.

पानीपत
बात करें पानीपत की तो यहां आईएमए के अंतर्गत प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स ने पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी के विरोध में रोष प्रदर्शन किया. साथ ही पानीपत उपायुक्त के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमे उन्होंने डॉक्टर्स की सुरक्षा की मांग की. उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई कड़ा कानून नहीं बनाया गया और डॉक्टर्स को न्याय नहीं मिला तो ये हड़ताल देशव्यापी हो जाएगी.

Last Updated : Jun 14, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details