चंडीगढ़: दीपावली पर होने वाली आपाकाल घटनाओं से निपटने के लिए हर साल की तरह इस बार भी मरीजों का इलाज करने व किसी भी आपातकालीन स्थिति को संभालने के लिए चंडीगढ़ पीजीआई की ओर से 10 डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया गया है. जिसमें 4 सीनियर रेजिडेंट, नर्सों की एक टीम बनाई गई है.
3 शिफ्टों में 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर
चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक डॉक्टर जगत राम ने बताया कि इस बार 3 शिफ्टों में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनात की गई है. पीजीआई के निदेशक का कहना है कि पीजीआई में दीपावली वाले दिन हर साल बहुत से मरीज आते हैं जो पटाखे चलाने की वजह से घायल हो जाते हैं. इनमें दो तरह के मरीज होते हैं एक तो वह मरीज जिनकी आंखें या चेहरे पर पटाखों की वजह से चोट लग जाती है. और दूसरी तरह के वह मरीज जिनके शरीर के दूसरे अंगों पर पटाखों से चोट लग जाती है. दोनों ही मामलों में स्थिति आपातकालीन है इसलिए इन्हें समय पर संभालना बेहद जरूरी होता है इसी को ध्यान में रख कर चंडीगढ़ पीजीआई ने खासतौर पर 10 डॉक्टरों की टीम बनाई है जो आपात समय में आने वाले मरीजों को संभाल सकें.