चंडीगढ़: म्यूकार्माइकोसिस (Mucormycosis) यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) नया खतरा बनकर उभर रहा है. बहुत से कोरोना मरीज इसकी चपेट में आ रहे हैं. मरीजों को दी जाने वाली स्टेरॉइड्स दवाएं, गलत तरीके से लगाई गई ऑक्सीजन और डायबिटीज इसका मुख्य कारण माना गया था.
वहीं अब कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिन लोगों को कोरोना नहीं था, ना ही उन्हें स्टेरॉयड दिए गए और ना ही कभी ऑक्सीजन लगाई गई, लेकिन फिर भी वे ब्लैक फंगस के शिकार हो गए. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. इस बारे में हमने चंडीगढ़ पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी प्रोफेसर अरुणालोके चक्रवर्ती से खास बातचीत की.
कौन-कौन आ रहा फंगस की चपेट में
डॉक्टर चक्रवर्ती ने बताया कि लोगों को ऐसा लगता है कि म्यूकार्माइकोसिस की बीमारी कोरोना के बाद अस्तित्व में आई है. ये उन लोगों को अपनी चपेट में ले रही है जो लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. म्यूकार्माइकोसिस का कोरोना कोई संबंध नहीं है क्योंकि इस बीमारी के होने के अपने अलग कारण हैं. ये तो साफ हो चुका है कि जो लोग कोरोना संक्रमित थे और जिन्हें ज्यादा स्टेरॉइड्स दिए गए या ऑक्सीजन सही तरीके से नहीं दी गई वे लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.
हालांकि इनके अलावा दूसरे लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं क्योंकि इसके कई कारण हैं. जैसे अगर कोई मरीज अत्याधिक डायबिटिक है या किसी मरीज को कैंसर है, वह कीमोथेरेपी ले रहा है, या कोई ट्रांसप्लांट का मरीज है. ऐसे मरीजों को भी ब्लैक फंगस अपनी चपेट में ले सकता है.
ये भी पढ़ें-सिर्फ भारत में ही क्यों फैल रहा ब्लैक फंगस? जानें विशेषज्ञों की राय
इसके अलावा हमारा वातावरण भी इसके लिए जिम्मेदार है. भारत में हवा ज्यादा साफ नहीं होती और हवा के अंदर भी फंगस मौजूद रहता है. हवा के जरिए भी फंगस हमारे शरीर में प्रवेश कर सकता है और हमें संक्रमित कर सकता है. उन्होंने कहा कि म्यूकार्माइकोसिस अलग-अलग किस्म के होते हैं.
- जब ये आंख या नाक में होता है तो इसे कहा जाता है- राइनोसेबल म्यूकार्माइकोसिस
- जो छाती में होता है तो उसे कहा जाता है- पलमोनरी म्यूकार्माइकोसिस
- जब ये आंत की नाली में होता है तो उसे कहा जाता है- गैस्ट्रोइंटेस्टाइन म्यूकार्माइकोसिस
- जब ये हमारी त्वचा में होता है तो उसे कहा जाता है- क्यूटनेस म्यूकार्माइकोसिस
आंखों और नाक में होने वाला फंगस ज्यादातर डायबिटीज की वजह से होता है. जबकि छाती में होने वाला म्यूकार्माइकोसिस हेपटोलॉजी और ट्रांसपोर्ट के मरीजों को होता है. त्वचा में होने वाला म्यूकार्माइकोसिस के मरीजों में देखा जाता है कि किसी का एक्सीडेंट हुआ और उसे शरीर में चोट लगी और उस चोट को ठीक से साफ नहीं किया तो वहां पर फंगस पैदा हो जाता है.
ये भी पढ़ें-DRDO विकसित कोविड की दवा 2DG के दाम भी होंगे अलग-अलग