चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. फरीदाबाद भी उन्हीं जिलों में से एक है, जहां कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फरीदाबाद में दो दिन के अंदर डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस शुरू की जाए.
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को फरीदाबाद में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने, एक दिन में टेस्ट रिपोर्ट देने, मरीजों की सुविधा के लिए कॉल सेंटर स्थापित करना, ऑक्सीमीटर सहित सभी जरूरी दवाओं की किट उपलब्ध करवाना,ऑक्सीजन सप्लाई पर लगातार नजर रखना, ऑक्सीजन और जरूरी दवाईओं की कालाबाजारी पर लगाम लगाना, प्रत्येक निजी अस्पताल के बाहर इलाज के लिए रेट लिस्ट का होना सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़िए:बड़ा फैसला: हरियाणा में 50 से ज्यादा बेड वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाना हुआ अनिवार्य