चंडीगढ़ः प्रदेश के गृहमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि आइसोलेशन के लिए 3000 बेड उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सावाधानियां बरतने की सलाह भी दी.
लगातार कदम उठा रही सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह का कोई भी आयोजन हो उसमें 200 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठे ना हो. वही स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के सभी दफ्तरों और सचिवालयों के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर लगाने की व्यवस्था भी कर रहा है.
अंग्रेजीयत छोड़े, हाथ जोड़कर करें अभिवानदन - अनिल विज नमस्ते से करें अभिवादन - अनिल विज
इसके साथ ही अनिल विज ने लोगों को नमस्ते करने अभिवादन करने की सलाह दी. विज ने कहा कि हिंदुस्तानी सभ्यता को अपनाएं, अंग्रेजों की परंपरा को छोड़ दें. कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में फैल रहा है जिसके चलते लोगों को हाथ मिलाने की जगह भारतीय सभ्यता को अपनाते हुए हाथ जोड़कर अभिनंदन करना चाहिए.
सरकार ने उठाए कई कदम
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के संदिग्ध को दूसरे व्यक्तियों से अलग रखा जाता है और उसकी देखभाल डॉक्टरों की निगरानी में की जाती है. प्रदेश में 298 वार्ड तथा 1328 आइसोलेशन बेड तैयार रखे गए हैं, इसके अलावा प्रत्येक अस्पताल में दो-दो एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. वहीं जिला अस्पतालों को वहां के मेडिकल कॉलेजों के साथ अटैच किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
ये भी पढ़ेंः-कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की