चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU Bus Service) की बसों में अब दिव्यांग, मानसिक तौर पर कमजोर और एड्स से पीड़ित लोग मुफ्त सफर कर सकेंगे. इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा वीरवार को एक पत्र जारी करते हुए संबंधित विभाग को आदेश दे दिया है. प्रशासन ने अपने निर्देश में लाभार्थियों के लिए जरूरी दस्तावेजों का विवरण भी दिया है.
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) द्वारा ट्राइसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) से आने वाले मूक, बधिर, दिव्यांग, मानसिक तौर पर कमजोर और एड्स से पीड़ित लोगों को सीटीयू में सफर करना और आसान बना दिया गया है. लंबे समय से सीटीयू बस सेवा में दिव्यांगों और एड्स से पीड़ित लोगों के लिए किराया माफ करने की गुहार लगाई जा रही थी. उनकी समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.