हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CTU की बसों में दिव्यांग और एड्स पीड़ित कर सकेंगे मुफ्त सफर, प्रशासन ने जारी किया आदेश - चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की मुफ्त बस सेवा

चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU free bus service) की बसों में ट्राई सिटी से आने वाले मानसिक तौर पर कमजोर और एड्स से पीड़ित लोगों के लिए सफर मुफ्त कर दिया है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को कुछ दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे.

CTU Bus Service
CTU Bus Service

By

Published : Nov 11, 2022, 5:35 PM IST

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU Bus Service) की बसों में अब दिव्यांग, मानसिक तौर पर कमजोर और एड्स से पीड़ित लोग मुफ्त सफर कर सकेंगे. इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा वीरवार को एक पत्र जारी करते हुए संबंधित विभाग को आदेश दे दिया है. प्रशासन ने अपने निर्देश में लाभार्थियों के लिए जरूरी दस्तावेजों का विवरण भी दिया है.

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) द्वारा ट्राइसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) से आने वाले मूक, बधिर, दिव्यांग, मानसिक तौर पर कमजोर और एड्स से पीड़ित लोगों को सीटीयू में सफर करना और आसान बना दिया गया है. लंबे समय से सीटीयू बस सेवा में दिव्यांगों और एड्स से पीड़ित लोगों के लिए किराया माफ करने की गुहार लगाई जा रही थी. उनकी समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

सीटीयू प्रशासन ने अपने निर्देश में कहा है कि ऐसे सभी लाभार्थी को अपने साथ पहचान पत्र के तौर पर जरूरी दस्तावेज साथ रखने होंगे. सीटीयू के कर्मचारियों द्वारा पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें टिकट दिये जायेंगे. मुफ्त सुविधा एसी और नॉन एसी दोनों बसों में लागू होगी. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, मतदाता कार्ड या पंजाब और हरियाणा में से किसी एक राज्य का निवास प्रमाण पत्र जैसे कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा.

चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि इसके अतिरिक्त, दिव्यांग के साथ मौजूद व्यक्ति को भी अपना पहचान पत्र दिखाना होगा ताकि उसे भी किराए में राहत दी जा सके. ये जानकारी 9 नवंबर को सीटीयू सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट नितिन कुमार यादव द्वारा एक पत्र जारी करते हुए दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details