हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारी वर्षा में जलभराव से निपटने के लिए जिलावार नक्शे होंगे तैयार, सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारी वर्षा में जलभराव से निपटने के लिए जिलावार नक्शे तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि अगर सरकार के पास सही आंकड़े और जानकारी होगी तो जलभराव की समस्या से निपटने में आसानी होगी.

manohar lal meeting
manohar lal meeting

By

Published : Dec 2, 2020, 8:51 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कृषि भूमि के जलभराव क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए और जिलावार नक्शे तैयार किए जाएं, ताकि भारी वर्षा के दौरान जलभराव की समस्याओं से निपटने के लिए योजनाएं बनाई जा सकें.

इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे जलभराव क्षेत्रों के पानी को रिचार्ज करने के साथ-साथ झीलें (सरोवर) तैयार करने के लिए योजना तैयार की जाए, ताकि मत्स्य पालन और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके. मुख्यमंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर राज्य में 50 से 60 झीलें (सरोवर) होंगी तो जलभराव की समस्या का समाधान हो पाएगा और इस पानी का सदुपयोग होगा. अगर फिर भी जलभराव की समस्या रहती है तो ऐसे पानी की ड्रेनों के माध्यम निकासी की जाए. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव से संबंधित जिलावार नक्शे तैयार करते समय झीलों को तैयार करने के लिए आंकड़ें भी एकत्रित किए जाएं.

ये भी पढे़ं-संशोधन से काम नहीं चलेगा, रद्द किए जाएं तीनों कृषि कानून- योगेंद्र यादव

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के जिन 457 गांवों में मानसून-2020 के दौरान पानी की निकासी अस्थाई तौर पर की है उसकी सतत योजना बनाई जाए और इस योजना को डैशबोर्ड पर डाला जाए. राज्य की लगभग 4 लाख एकड़ भूमि को ठीक करने का काम संचालित है और ऐसी भूमि को ठीक करने के लिए एक साल में एक लाख एकड़ का लक्ष्य निर्धारित है.

उन्होंने कहा कि सलाइन और एल्कलाइन भूमि पर जिप्सम डालने का कार्य संचालित है, लेकिन इसकी सही निगरानी नहीं हो पा रही है, इसलिए संबंधित अधिकारी इसकी पूरी निगरानी और सर्वेक्षण करें ताकि जल्द से जल्द ऐसी भूमि को ठीक किया जा सकें. उन्होंने बताया कि सलाइन जलभराव क्षेत्र में मतस्य पालन की संभावनाओं को भी तलाशा जाए.

मुख्यमंत्री ने बैठक में हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट प्रबंधन प्राधिकरण के तहत योजनाओं की जानकारी के लिए डैशबोर्ड तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. इसपर संबंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि चार तालाबों के कायाकल्प का कार्य अंतिम चरण में है, जिनका उद्घाटन जनवरी के प्रथम सप्ताह में हो जाएगा. इसके अलावा, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जलभराव क्षेत्रों में 31 मई, 2021 तक 1000 रिचार्जिंग कुएं तैयार कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details