चंडीगढ़/गाजियाबाद: हरियाणा में करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के बेटे का शव गाजियाबाद के फ्लैट में मिला है. शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है. कविनगर की सोसाइटी में रहने वाले परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
काफी हंसमुख रहता था अनिरुद्ध
बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध काफी हंसमुख स्वभाव का था और सभी से काफी घुल मिल कर रहता था. इसलिए किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है कि अनिरुद्ध अब उनके बीच नहीं है. अनिरुद्ध के फोन से भी पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन अभी तक अनिरुद्ध के कथित सुसाइड के पीछे के कारण के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है.
करणी सेना अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के बेटे की संदिग्ध मौत पॉश इलाके की सोसाइटी में हड़कंप
कविनगर की डिश पोस्ट सोसाइटी में अनिरुद्ध रहता था. उसकी मौत के बाद सभी लोग हैरान हैं. ज्यादातर लोगों से उसका अच्छा परिचय था. बीते दिनों से भी वह किसी तरह से डिप्रेशन में भी नहीं देखा गया था. वहीं पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल करके मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश की जाएगी.
सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन अनिरुद्ध से संबंधित सभी दस्तावेज देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-निकिता हत्याकांडः परिवार से मिले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू