चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर विधायकों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में बीजेपी के साथ जेजेपी के भी कुछ विधायक मौजूद रहे. बैठक के बाद बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा पत्रकारों से रुबरु हुए. इस दौरान विधायक महिपाल ढांडा ने सीएम खट्टर के साथ हुई बैठक के बारे में जानकारी दी.
सत्ता के भूखे 2 से 4 भेड़ियों को है परेशानी- महिपाल ढांडा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान महिलपाल ढांडा विपक्ष के नेताओं के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन पर हावी हो गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों, व्यापारियों समेत हर वर्ग के साथ खड़े हैं और उन्हें आगे लेकर जाने का प्रयास कर रहे हैं. केवल 2 से 4 सत्ता के भूखे भेड़ियों को छोड़कर. उन्होंने कहा कि ये कुछ ही लोग हैं जिन्हें सबसे ज्यादा परेशानी है.
महिपाल ढांडा ने कहा कि यूपीए की सरकार में दीपेंद्र हुड्डा ने एपीएमसी (APMC) कानून यानी एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी की वकालत की थी और आज वो ही कांग्रेस विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि अजय माकन ने दिसंबर 2013 में इसी कानून के पक्ष में बोला था, उस वक्त राहुल गांधी उनके साथ थे. इस दौरान सुषमा स्वराज ने भी 3 फुट के आलू की बात कह कर चुटकी ली थी. इस कानून को पीएम मोदी ने लागू कर दिया, इसलिए इनको तकलीफ हो रही है.