चंडीगढ: चंडीगढ़: ई टेंडरिंग को लेकर हरियाणा के सरपंच लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और सरपंचों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है. एक तरफ सरपंच ई टेंडरिंग को खत्म करने की मांग पर अड़े हैं. तो दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने ई टेंडरिंग में बड़ा बदलाव कर ये साफ कर दिया है कि हरियाणा में ई टेंडरिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. 17 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है.
ऐसे में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है, लेकिन इससे पहले ही सरपंचों में मतभेद सामने आ रहे हैं. दरअसल गुरुवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के 25 सदस्यों में से 1 नरेंद्र कादियान ने चंडीगढ़ में कुछ सरपंचों के साथ हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार के फैसले के साथ सहमति जताई और सरकार को अपना समर्थन दिया. सरपंचों ने इस दौरान मंत्री के सामने अपनी मांग भी रखी.
पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने सरपंचों को आश्वासन दिया कि सीएम मनोहर लाल से बातचीत करके उनकी मांगों को हल करवाने की कोशिश की जाएगी. इस दौरान पंचायत मंत्री ने सरपंचों से पूछा कि वो सरकार के साथ मिलकर विकास कार्य करवाना चाहते हैं या एसोसिएशन के प्रधान के साथ जाना चाहते है. इसपर सरपंच बोले कि हम सरकार के साथ मिलकर गांव में विकास कार्य करवाना चाहते हैं. इसपर पंचायत मंत्री ने कहा कि जो आपकी एसोसिएशन बनी हुई है. उसपर आप क्या कहेंगे. इसके जवाब में सरपंचों ने कहा कि उनकी अलग सोच समझ है. इस मुलाकात के बाद सरपंचों ने कहा कि वे सरकार के साथ खड़े हैं.