चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने जिलों के उप कृषि निदेशकों के साथ धान की सीधी बिजाई योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस मीटिंग में अधिकारियों से फीडबैक लिया गया. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 12 जिलों में सरकार ने लक्ष्य तय किया है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, पानीपत, जींद, सोनीपत फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक और हिसार में खरीफ 2023 के लिए 2.25 लाख एकड़ का लक्ष्य धान की सीधी बिजाई के लिए रखा गया है. उन्होंने कहा कि धान की सीधी बिजाई से लगभग 20 प्रतिशत पानी की बचत होती है और किसान को कम मेहनत व खर्च पर धान की सामान्य फसल के बराबर पैदावार मिलती है.
इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 4000 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त धान की सीधी बिजाई करने वाली मशीनों पर भी 40 हजार रुपये प्रति मशीन का अनुदान दिया जाएगा. इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल (https://fasal.haryana.gov.in) पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाना होगा.