चंडीगढ़:कांग्रेसी नेताओं ने हरियाणा की गठबंधन सरकार के 600 दिनों के कामकाज पर कटाक्ष किया तो दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने कांग्रेस पर पलटवार कर दिया. दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक घमासान मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अलग-अलग धड़े होने के चलते ही हरियाणा में पिछले कई वर्षों से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान पाने को तरस रहे हैं.
दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी ने ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया है, जबकि हरियाणा कांग्रेस का पिछले सात वर्षों से संगठन ध्वस्त पड़ा है, वहीं कई महीनों से जिलाध्यक्षों के पैनल पर कांग्रेस सहमति नहीं बना पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का जम्मू में जी-23 सम्मेलन हो या पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही रार हो, किसी से छिपी नहीं है. सभी जगह कांग्रेसी आपस में जूतमपैजार है(हर बात पर एक दूसरे को जूते मारना या एक दूसरे से लड़ना).
ये भी पढ़ें:सीएम ने गिनवाई 600 दिन की उपलब्धियां तो विपक्ष ने कसा तंज, कहा- ये है विज्ञापनजीवी सरकार