चंडीगढ़: सोमवार को इनेलो के नेता अभय चौटाला ने बरोदा उपचुनाव की हार के बाद पार्टी की कार्यकारणी बैठक बुलाई थी. इस बैठक के दौरान अभय चौटाला ने जेजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने जेजेपी पार्टी को टुकड़े-टुकड़े गैंग कह दिया था. इस बयान के बाद जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने इनेलो पर जवाबी हमला बोला है.
इनेलो नेताओं की ओर से जेजेपी को टुकड़े टुकड़े गैंग कहे जाने पर दिग्विजय ने कहा कि ये शब्द इनेलो की मानसिकता को दिखाते हैं. कुछ देशविरोधी ताकतों का उदाहरण देते हुए दिग्विजय ने कहा कि ऐसी सोच वाले लोगों का भविष्य कभी अच्छा नहीं रहा है और ना ही होगा. दिग्विजय चौटाला ने गैंग शब्द के इस्तेमाल पर भी सख्त एतराज जताया.
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने इनेलो पार्टी पर बोला जवाबी हमला, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग बखूबी जानते हैं कि गैंग और गैंगस्टर का की पहचान किनके नाम से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जेजेपी की चर्चा हो, उसकी नीति और रणनीति भगवान भरोसे ही है. दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला के इस बयान की तुलना देश विरोधी ताकतों के साथ कर दी.
ये भी पढ़ें- हिसार में 29 नवंबर को आयोजित होगी मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली
उन्होंने कहा कि अजय चौटाला की छवि क्या है, ये हरियाणा की जनता अच्छे से जानती है और हम बताना भी नहीं चाहते कि इनेलो की छवि प्रदेश में कैसी है. हरियाणा की जनता सब अच्छे से जानती है. गौरतलब है कि अभय चौटाला ने किसानों के मुद्दे को लेकर भी जेजेपी पर तीखा हमला बोला था.