चंडीगढ़:उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने किसान नेता राकेश टिकैत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत सदैव किसानों के सच्चे हिमायती रहे हैं. उनके लिए देशद्रोही जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
दिग्विजय ने कहा कि राकेश टिकैत देश के महान किसान नेता बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे हैं, उन्हें देशद्रोही कहना गलत है. दिग्विजय ने कहा कि देशद्रोही कहने के शब्दों पर पुनर्विचार करना चाहिए. राकेश टिकैत सदैव किसानों के सच्चे हिमायती रहे हैं. अगर किसी को पकड़ना है तो गुरनाम सिंह चढूनी जैसे को पकड़ना चाहिए. चढूनी ने लोगों को बरगलाकर हुड़दंग मचवाया.
दिग्विजय चौटाला ने राकेश टिकैत का समर्थन करते हुए कहा कि वे देश के विरोध में नहीं हैं, राकेश टिकैत सरीके लोग सच्चे देशभक्त हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे राकेश टिकैत को देशद्रोही कहने को पूरी तरह से गलत मानते हैं.